राष्ट्रपति भवन में खेल पुरुस्कार समारोह का आयोजन किया गया जहां अपनी फिल्ड में अच्छा परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. इसमें देश के प्रथम नागरिक माननीय राष्ट्रपति द्रोपदि मुर्मु देश की युवा खिलाड़ी प्रतिभाओं को बेहतर करने की कामना के साथ सम्मानित कर रही हैं. इस लिस्ट में खेल रत्न से लेकर अर्जुन पुरुस्कारों तक स्पोर्ट्स फील्ड में आने वाले तमाम तरह के पुरुस्कारों को दिया गया. क्रिकेटर मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड दिया गया तो वहीं सात्विक चिराग की जोड़ी को खेल रत्न अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया.
बता दें कि इस बार 26 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरुस्कार की लिस्ट में शामिल किया गया है इसमें से 24 को अर्जुन अवॉर्ड दिया जा रहा है तो वहीं बाकियों को खेल रत्न से नवाजा गया है. वहीं इसमें अकेले 12 नाम महिला खिलाड़ियों के है जिन्हें यह बड़ा सम्मान दिया गया है. इन दौरान फोटोज भी सामने आना शुरू हो चुकी हैं जिसमें से मोहम्मद शमी की अवॉर्ड के साथ तस्वीर काफी वायरल हो रही हैं क्रिकेट की दुनिया में 2 सालों के बाद किसी खिलाड़ी को यह सम्मान दिया गया है इससे पहले साल 2021 में शिखर धवन को यह दिया गया था.
खिलाड़ी खेल
चिराग चन्द्रशेखर शेट्टी बैडमिंटन
रंकीरेड्डी सात्विक साई राज बैडमिंटन
खेल और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार 2023
खिलाड़ी खेल
ओजस प्रवीण देवताले आर्चरी
अदिति गोपीचंद स्वामी आर्चरी
श्रीशंकर एम एथलेटिक्स
पारुल चौधरी एथलेटिक्स
मोहम्मद हुसामुद्दीन मुक्केबाजी
आर वैशाली शतरंज
मोहम्मद शमी क्रिकेट
अनुश अग्रवाल घुड़सवार
दिव्याकृति सिंह घुड़सवारी ड्रेसेज
दीक्षा डागर गोल्फ
कृष्ण बहादुर पाठक हॉकी
पुखरामबम सुशीला हॉकी
पवन कुमार कबड्डी
रितु नेगी कबड्डी
नसरीन खो-खो
पिंकी लॉन कटोरे
ऐश्वर्य प्रताप तोमर शूटिंग
ईशा सिंह शूटिंग
हरिंदर पाल सिंह संधू स्क्वाश
अयहिका मुखर्जी टेबल टेनिस
सुनील कुमार कुश्ती
एंटीम कुश्ती
नाओरेम रोशिबिन वुशु
शीतल देवी पैरा आर्चरी
इलूरी अजय कु. रेड्डी ब्लाइंड क्रिकेट
प्राची यादव पैरा कैनोइंग