हरिद्वार: बीती शाम को पौड़ी जिला स्थित राजाजी पार्क की चीला रेंज में ऋषिकेश के समीप हुए हादसे में वन विभाग के मृत चार में से तीन अधिकारियों और कर्मचारियों के शव आज हरिद्वार लाए गए जबकि एक मुस्लिम कर्मी के शव को उसके परिजन कोटद्वार ले गए हैं.
इन मृतकों में 42 वर्षीय शैलेश घिल्डियाल (रेंजर चीला रेंज), 43 वर्षीय प्रमोद ध्यानी (डिप्टी रेंजर चीला रेंज) और 35 वर्षीय कुलराज सिंह (अक्षा ग्रुप दिल्ली) के शवों को मंगलवार को हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट लाया गया,जहां पर पूरे विधि विधान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई जबकि 25 वर्षीय सैफ अली सैफ अली खान पुत्र खलील निवासी चीला कॉलोनी (वन कर्मचारी) के शव को उसके परिजन अपने साथ कोटद्वार ले गए हैं.
इस मौके पर वन व पुलिस प्रशासन के अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. वन विभाग अपने चार कर्मचारियों की मौत से पूरा महकमा सदमे में है. उधर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह दुखद हादसा है. जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार