हरिद्वार: शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित चमगादड़ टापू पर हरियाणा के यात्रियों के साथ लूट के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है.
बीती 28 दिसम्बर 23 को संदीप कुमार पुत्र नकलीराम निवासी गली नं. 4 राजनगर, थाना मांडल टाउन जिला पानीपत हरियाणा ने चमगादड़ टापू में हुई लूट के सम्बन्ध में 30 दिसम्बर को मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए टीम का गठन किया। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए, किन्तु कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपित को चमगादड़ टापू कबाड़ी की दुकान के पास से गिरफ्तार किया. आरोपित के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, 01 कारतूस व कोतवाली लक्सर में दर्ज मुकदमे के चोरी माल में से हिस्से में आये दो हजार रुपये बरामद किए गए.
पूछताछ में पता चला कि आरोपित ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चमगादड़ टापू में एक कार चालक को लूटा था और लक्सर में पेट्रोल पम्प से चोरी की थी. पुलिस ने आरोपित को कोतवाली लाकर पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर पीडि़त का ड्राइविंग लाइसेंस व 1100 रुपये बरामद किये. पुलिस ने आरोपित को न्यायालय के पेश किया. आरोपित का नाम राहुल कश्यप पुत्र भूपेन्द्र निवासी ग्राम खेडा मनिहार थाना मवाना, जनपद मेरठ, उत्तर प्रदेश बताया गया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार