हरिद्वार: चेकिंग के दौरान सीपीयू ने हरियाणा से चोरी बाइक के साथ हरियाणा निवासी दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम आरोपितों को लेकर हरियाणा रवाना हो गई है.
सीपीयू हरिद्वार की हॉक 6 पुराना रानीपुर मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को सीपीयू ने रोककर वाहन के कागजात मांगे गए तो वाहन चालक व उसके साथ बैठा साथी गोलमोल जवाब देने लगे. सीपीयू कर्मियों ने चालान मशीन के द्वारा वाहन स्वामी का विवरण प्राप्त कर फोन नंबर पर संपर्क किया गया तो वाहन स्वामी ने पता चला की उसकी मोटर साइकिल 7 जनवरी को चोरी हो गई है. इसके सम्बन्ध में थाना थाना राजेन्द्र पार्क गुरुग्राम हरियाणा में मुकदमा संख्या 9/24 बनाम अज्ञात दर्ज है.
पुलिस ने सम्बन्धित थाना पुलिस को बाइक बरामदगी की जानकारी देकर मोटरसाइकिल व दोनों आरोपितों को मायापुर चौकी के सुपुर्द किया. आरोपितों को आज एएसआई बादल के नेतृत्व में हरियाणा से मायापुर चौकी पहुंची पुलिस टीम की सुपुर्दगी में देकर हरियाणा रवाना किया कर दिया. पकड़े गए आरोपितों के नाम मोहित कश्यप पुत्र नरेश कश्यप निवासी थाना किला, जिला पानीपत हरियाणा व मिथिलेश यादव पुत्र मुनेश यादव निवासी मिर्जापुर बस्ती, उदयपुर घोड़ा थाना व जिला शाहजहांपुर उ.प्र. बताए गए हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार