देहरादून: मुख्य सचिव ने कहा कि पार्किंग्स के निर्माण में धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदेश में सभी प्रकार की पार्किंग्स के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि पर्वतीय जनपदों में पार्किंग के लिए अन्य विकल्पों पर विचार किया जाना अत्यन्त आवश्यक है.
इन बातों को बताया जरूरी
सचिवालय में बुधवार को डॉ.एस.एस.संधू प्रदेश में बनने वाली सभी टनल,ऑटोमेटेड और सरफेस पार्किंग की प्रगति की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने कहा कि इसके लिए अधिक से अधिक पार्किंग्स बनाया जाना जरूरी है.
उन्होंने टनल पार्किंग्स की साप्ताहिक मॉनिटरिंग करते हुए शीघ्र कार्य शुरू कराए जाने पर जोर देते हुए अपनी बात को रखा. उन्होंने प्रदेश में छोटी-छोटी, लेकिन अधिक संख्या में पार्किंग्स बनाए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पार्किंग की प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए. लगातार बैठकें आयोजित करा कर समस्याओं का निस्तारण किया जाए. समस्या का समाधान निर्धारित समय में न होने पर मुख्य सचिव स्तर पर बैठक आयोजित कराई जाए.
बैठक के अहम बिंदु
बैठक के दौरान बताया गया कि प्रदेश में टनल पार्किंग के लिए 11 स्थानों को चिन्हित किया गया है. इनमें 7 की डीपीआर तैयार हो रही है, 1 की डीपीआर स्वीकृत हो गई हैं. 2 की तकनीकी जांच गतिमान हैं, बताया गया कि ऑटोमेटेड पार्किंग के लिए 9 लोकेशन चिन्हित की गई हैं. 5 प्रस्तावों को राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत दे दी गई है. 2 की डीपीआर तैयार की जा रही है, 1 की डीपीआर तैयार है स्वीकृति की जा चुकी है, 1 भूमि की एनओसी स्तर पर लंबित है.
इस मौके पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन एवं सचिव एस.एन.पांडेय सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार