Merry Christmas Screeing: साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति और एक्ट्रेस केटरीना कैफ स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, इसे लेकर मुबंई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जहां इंडस्ट्री के कई सितारों ने शामिल होकर इसे और भी ज्यादा स्पेशल बना दिया. वहीं इस बीच अदाकारा अपने पति विकी कौशल के साथ नजर आईं जिसकी तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है. इस दौरान विकी केटरीना की रोमेंटिक जुगलबंदी अब सभी का ध्यान खींच रही है.
केटरीना विकी साथ आए नजर
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ 2024 का उनके फैंस पिछले लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं जोकि अब जाकर पूरा होने जा रहा है. पहले ये फिल्म दिसंबर में रिलीज होने वाली थी बाद में इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया. इस बीच केटरीना कैफ और विकी कौशल साथ नजर आए, दोनों नें एकदूजे का हाथ थामकर गले लगे और फिल्म के अच्छे प्रदर्शन की कामना की. साथ ही पैप्स के सामने भी विकी और केट की रोमेंटिक केमिस्ट्री साफ देखने को मिली. वहीं फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए सितारे सभी का ध्यान खींचते हुए नजर आ रहे है जिसमें एक्ट्रेस केटरीना के पति विकी कौशल, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, मृनाल ठाकुर से लेकर तमाम सितारों ने खूब लाइमलाइट लूटी.
मूवी का रोमेंटिंक सॉन्ग खींच रहा हैं ध्यान
आपको बता दें कि‘मेरी क्रिसमस’ के निर्माताओं ने एक रोमांटिक सोंग ‘रात अकेली थी’ रिलीज किया है, जोकि हर जगह धमाल मचाते हुए लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति का रोमेंस देखने को मिल रहा है. इस गाने में कैटरीना और विजय की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी सुरीली आवाज से नवाजा है. ‘रात अकेली थी’ गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है जोकि काफी धमाल मचा रहा है.
मूवी की स्टार कास्ट
मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में एंट्री मारने के लिए तैयार है, इसके ट्रेलर को अच्छा रेस्पोंस देखनेको मिला है. इसकी स्टारकास्ट को देखें तो मूवी में अदाकारा कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति पहली बार एक साथ और लीड रॉल निभाते हुए नजर आने वाले हैं वहीं इनके साथ अश्विनी कालसेकर और एक्ट्रेस राधिका आप्टे भी अहम किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. फिल्म दो भाषाओं हिंदी और तमिल में रिलीज होने जा रही है जिसकी शूटिंग भी दो भाषाओं में की गई है.