गोपेश्वर: जिला पंचायत चमोली की अध्यक्ष रजनी भंडारी को पद से हटाए जाने के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी चमोली की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का पुतला दहन किया गया.
जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली पर नंदा देवी राजजात में हुए कार्यों की निविदा में अनियमितता बरते जाने की शिकायत पर उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. सचिव पंचायती राज हरिश चंद्र सेमवाल की ओर से बुधवार की देर सायं को जिला पंचायत अध्यक्ष पद से हटाए जाने के आदेश जारी किये गये थे, जिससे गुस्साये कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रदर्शन कर तिराहे पर मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का पुतला दहन किया गया.
कोंग्रेस कर रही है विरोध
कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद सिंह सजवाण तथा नगराध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी दमनकारी नीतियों और सत्ता के मद में चूर होकर बार-बार जिला पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध अन्याय पूर्ण कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी जिला पंचायत अध्यक्ष को पद से हटाया गया है. जिस पर न्यायालय के आदेश के बाद उन्हें बहाल किया गया था और अब फिर से सरकार ने उन्हें पद से हटा दिया है जबकि इसी शिकायत पर की जांच पर दो आईएएस अधिकारियों की ओर से उन्हें दोषी करार नहीं दिया गया था. अब एक बार फिर से भाजपा सरकार जनपद में कांग्रेस पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला कर अनाप-शनाप कार्रवाई करने में लगी है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस कृत्य की भत्र्सना करती है और इसका पुरजोर विरोध करती रहेंगी.
इस मौके नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट, ब्लाक अध्यक्ष गोविंद सजवांण, आनंद सिंह पंवार, जिलाध्यक्ष महिला ऊषा रावत, जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र गरोड़िया, भगत कनियाल संदीप झिंक्वांण, ओमप्रकाश नेगी, रवीन्द्र नेगी, सूर्यप्रकाश पुरोहित, व्यापार प्रदेश महामंत्री जयवीर नेगी, गोपाल रावत, प्रताप लाल, बसन्ती देवी आदि शामिल थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार