देहरादून: पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे ने गुरुवार को सोशल मीडिया के संदर्भ में पुलिस कार्मिकों के लिए एडवायजरी जारी की है.
पुलिस महानिरीक्षक नीलेश ने इस एडवायजरी में कहा है कि पुलिस कर्मियों को चाक चौबंद रहना चाहिए, जिससे उत्तराखंड सरकारी कर्मचारी नियमावली का उल्लंघन न हो. इस संदर्भ में विभाग की ओर से 41 बिन्दुओं पर यह एडवायजरी जारी की गई है. इसमें प्रमुख रूप से पुलिस कर्मचारियों के कामकाज से जुड़ी व्यवस्थाएं शामिल हैं. इसमें कहा गया है कि ऐसी वीडियो रील्स आदि जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो, को अपलोड इसी तरह कार्यालय इत्यादि के निरीक्षण संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड न करें.
इस संदर्भ में सभी 41 बिन्दुओं पर पुलिस कर्मियों से कहा गया है कि वह आनलाइन वोटिंग पर प्रतिभाग न करें और ऐसा काम करें जो मानवीय गरिमा व विधिक उपबंधों के अनुकूल हो जिससे पुलिस की छवि सुधरेगी साथ ही साथ समाज को भी उसका लाभ मिलेगा.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार