मध्य प्रदेश का इंदौर भारत में स्वच्छ शहरों का पर्याय बन गया है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में एक बार फिर इंदौर ने देश में पहला स्थान हासिल किया है. सातवीं बार इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है. मध्य प्रदेश का इंदौर लगातार सात बार से देश का सबसे स्वच्छ शहर बना हुआ है. हालांकि इस बार इंदौर के साथ-साथ गुजरात के सूरत को भी पहला स्थान मिला है. ऐसा पहली बार हुआ है जब स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में दो शहरों को पहला स्थान मिला हो. मध्य प्रदेश को दूसरा सबसे स्वच्छ राज्य चुना गया है.