ब्रिटेन की नौसेना का कैरियर स्ट्राइक ग्रुप अगले साल यानी 2025 तक हिंद महासागर में तैनात होगा. इससे पहले इसी साल ब्रिटिश नौसेना का लिटॉरल रेस्पॉन्स ग्रुप (LRG) भी हिंद महासागर में तैनात होगा. लिटॉरल रिस्पॉन्स ग्रुप और कैरियर स्ट्राइक ग्रुप यहां भारतीय नौसेना के साथ गश्त और जॉइंट ट्रेनिंग करेंगे. जिस तरह से हिंद महासागर क्षेत्र में चीन अपनी गतिविधियां बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, उस पर लगाम लगाने के लिए लगातार भारत और ब्रिटेन साथ मिलकर काम कर रहे हैं. भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ब्रिटेन यात्रा में कई और सहयोगों पर भी बात हुई.