Haridwar: मकर संक्रांति पर्व पर सोमवार को लाखों श्रद्धालुओं ने कड़ाके की ठंड के बाद गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया. स्नान के पश्चात लोगों ने मंदिरों में देव दर्शन के साथ दान आदि कर्म कर सुख-समृद्धि की कामना की.
बीते रोज भी मकर संक्रांति का स्नान पर्व मनाया गया था। मकर संक्राति पर आज तीर्थनगरी के आश्रम-अखाड़ों में धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन हुए. कई स्थानों पर सामुहिक खिचड़ी भोग का भी आयोजन किया गया. स्नान पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.
सोमवार को मकर संक्रांति पर्व पर देश के विभिन्न राज्यों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी ब्रह्म कुण्ड समेत गंगा के विभिन्न घाटों पर स्नान कर पुण्य अर्जित किया. देर रात्रि से मकर संक्रांति का आरम्भ हो गया था. इस कारण अल सुबह से ही गंगा के घाटों पर श्रद्धालुओं का स्नान के लिए उमड़ना आरम्भ हो गया था, कड़ाके की ठंड के बाद भी लोगों की आस्था में कोई कमी दिखाई नहीं दी. घने कोहरे के बीच लोगों ने गंगा स्नान किया, स्नान के पश्चात लोगों ने मंदिरों में देव दर्शन किए तथा दान आदि कर्म किए. मकर संक्रांति पर गर्म वस्त्र, तिल, खिचड़ी आदि दान करने का काफी महत्व होता है, इसे करके लोगों ने भगवान सूर्य देव की उपासना और कल्याण की कामना करते हुए दान किया.
किए गए खास इंतजाम
मकर संक्रांति स्नान पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. समूचे मेला क्षेत्र को 7 जोन व 17 सेक्टरों में बांटा गया था. मेला क्षेत्र में बम निरोधक दस्ते के साथ पीएसी, जलपुलिस, घोड़ा पुलिस के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की तैनाती की गई थी. समाचार लिखे जाने तक स्नान का क्रम जारी था.
साभार – हिंदुस्थान समाचार