चमौली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 19 जनवरी को जनपद चमोली के सीमांत क्षेत्र जोशीमठ-ढाक पहुंच कर सीमा सड़क संगठन के जवानों से मिलने वाले हैं. इसे लेकर तैयारियां तैजी से चल रही हैं. साथ ही इस दौरान वो विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे.
बता दें कि रक्षा मंत्री के इस प्रस्तावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए. साथ ही इसे पूरे दौरे को लेकर होने वाली तैयारियों का भी जायजा लिया. जिलाधिकारी ने कहा कि जोशीमठ आर्मी हेलीपैड सहित गौचर हवाई पट्टी पर लैंडिंग की समुचित व्यवस्था की जाए. कार्यक्रम स्थल ढाक में चिकित्सा सुविधा, विद्युत, पेयजल आपूर्ति के साथ ही यातायात और सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम सुनिश्चित किए जाए.
बैठक में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, सीडीओ अभिनव शाह, एडीएम डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम आरके पांडेय, एसीएमओ डॉ. एमएस खाती, बीआरके वरिष्ठ पदाधिकारी एवं व्यवस्थाओं से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार