हरिद्वार: उत्तराखंड की बेटी अंकिता को धामी सरकार से न्याय दिलाने के लिए 17 जनवरी को प्रातः 11.30 ऋषिकुल तिराहे से शंकर आश्रम चौक तक न्याय यात्रा निकाली जाएगी.
पहले 17 जनवरी को होने वाली न्याय यात्रा कनखल चौक से आर्यनगर चौक तक होनी थी, मगर अब कनखल चौक से होने वाली यात्रा 17 जनवरी के बाद होगी। उक्त जानकारी कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग, ने संयुक्त रूप से दी.
लोगों से की अपील
महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने बताया कि न्याय यात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और सभी ब्लॉक अध्यक्षों विमल साट्टू, विकास चंद्रा, जतिन हांडा, अमित नौटियाल, ज्वालापुर के नगर अध्यक्ष अंकित चौहान को यात्रा को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. उन्होंने आमजन से भी अपील की की उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने के लिए 17 जनवरी को होने वाली इस न्याय यात्रा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
कोंग्रेस के निशाने पर सीएम
कांग्रेस के महानगर के कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने उत्तराखंड की धामी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि धामी सरकार अंकिता भंडारी में उसकी माता-पिता के बयान के अनुसार उक्त वीआईपी जो, भाजपा का संगठन महामंत्री है को बचाने का काम कर रही है. जिसे कोई भी उत्तराखंडी बर्दाश्त नहीं करेगा.
महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजू मिश्रा व लता जोशी ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तराखंड की धामी सरकार में महिलाएं असुरक्षित हैं और भाजपा सरकार आरोपितों को बचाने का काम कर रही हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार