हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कॉरपोरेट अफेयर्स एण्ड आउटरीच सेल इंचार्ज सीएओसी एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. राजुल भारद्वाज ने बताया कि प्लेसमेंट सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् कम्पनी द्वारा 12 छात्रों का चयन किया गया.
इसमें आईआईआरडीएफ, (हिमाचल प्रदेश) कम्पनी से एचआर अधिकारी ज्योति माथुर एवं उनकी टीम ने एमएससी (रसायन) की शताक्षी त्यागी एवं आशीष कुमार, अर्पित कुमार एवं मोहन कुमार तथा एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी) के उदित सैनी एवं नदीम अहमद तथा टीचनुक,(बेंगलुरु) कम्पनी से एचआर अधिकारी अक्षरा और उनकी टीम ने बीटेक के गौरव कुमार एवं एएम संजीव, बीबीए के रोहित शर्मा और एमबीए की आस्था भारद्वाज और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, (हरिद्वार) कंपनी से एचआर अधिकारी रितु और उनकी टीम और बीटेक से 01 छात्र भारत सिंह और एमसीए के विशाल को चयनित घोषित किया.
कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, वित्ताधिकारी प्रो. देवेन्द्र कुमार गुप्ता एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार