नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) की नेता महुआ मोइत्रा को नई दिल्ली में सरकार द्वारा आवंटित आवास खाली करने के लिए नया नोटिस मिला है. सरकारी आवास खाली करने के लिए यह नोटिस संपदा निदेशालय की तरफ से तीसरी बार भेजा गया है. बुधवार को बेदखली का यह नया नोटिस सरकारी आवास की दीवार पर चस्पा दिया गया है.
जारी किया गया नोटिस
संपदा अधिकारी और संपदा निदेशक (मुकदमेबाजी), संपदा निदेशालय के कार्यालय की ओर से यह नोटिस 16 जनवरी मंगलवार को जारी किया गया है. नोटिस में 17 जनवरी को संपदा निदेशक कार्यालय में हाजिर होने के लिए कहा गया है.
क्या था पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि 8 दिसंबर को पैसे के बदले सवाल पूछने के मामले में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा पर कार्यवाही की गई जिसके बाद उनकी सदस्यता चल गई थी. उनके खिलाफ लाए गए प्रस्ताव को लोकसभा ने पारित कर दिया था. सदस्यता जाने पर उन्हें एक महीने में सरकारी बंगला खाली करना था.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार