Haridwar: इन दिनों पूरा उत्तर भारत शीतलहर और ठंड की मार झेल रहा हैं, हरिद्वार में भी सर्दी का सितम लगातार जारी है. मौसम विभाग के 18 जनवरी को हरिद्वार जनपद में येलो अलर्ट के बाद जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने गुरुवार को कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया है. इसके तहत सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे.
बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत कक्षा 9 से 12 तक की अतिरिक्त कक्षायें 9 बजे के बाद संचालित किए जाने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि आदेश का अनुपालन न किए जाने की स्थिति में विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार