Weather Today: घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. कोहरे के बीच कम दृश्यता के कारण आईजीआई हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन में देरी हुई. यात्री अपनी निर्धारित उड़ानों का इंतजार कर रहे हैं.
इन दिनों पूरे उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में सर्दी और शीतलहर का सितम जारी है जिसका असर इन दिनों पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है. बता दें कि घने कोहरे के कारण उड़ानें देरी से चल रही हैं और कुछ उड़ानें रद्द की गई हैं. राष्ट्रीय राजधानी घने कोहरे की चपेट में है और शहर में शीतलहर जारी है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक आज (गुरुवार) दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5°C और अधिकतम 18°C रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में सर्दी का सितम जारी रह सकता है.
आईएमडी के मुताबिक तमिलनाडु के नीलगिरी में सैंडीनल्ला जलाशय क्षेत्र में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. हिल स्टेशन ऊटी में तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हो रही है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार