Haridwar: मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जनपद के समस्त स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र शुक्रवार को भी बंद रहेंगे.
हरिद्वार के जिलाधिकारी की ओर से बढ़ते कोहरे और ठंड को देखते हुए तत्काल प्रभाव से स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि ठंड के चलते 16 जनवरी को जिलाधिकारी ने अवकाश घोषित कर दिया था. मगर मौसम विभाग की तरफ से लगातार ठंड बढने की चेतावनी दी जा रही है जिस वजह से 19 जनवरी को भी स्कूलों को बंद रखा जाएगा. लेकिन बुधवार शाम जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को गुरुवार को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए. इसके बाद आज फिर से जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र शुक्रवार 19 जनवरी को भी बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार