हल्द्वानी: विभिन्न संगठनों की एक संयुक्त बैठक शुक्रवार को काठगोदाम में हुई. बैठक में 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस पर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से पाठ किया जायेगा और गणतंत्र को मजबूत रखने की शपथ ली जायेगी. यह कार्यक्रम 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे से बुद्ध पार्क हल्द्वानी में आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर अंबेडकर पार्क, मंगल पड़ाव में 11 बजे प्रातः एकत्र होकर बुद्ध पार्क हल्द्वानी तक सद्भावना मार्च निकाला जाएगा.
बैठक में उत्तराखंड सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष इस्लाम हुसैन, एक्टू प्रदेश महामंत्री केके बोरा, सद्भावना समिति के अजय जोशी, भाकपा माले जिला सचिव डॉ कैलाश पाण्डेय, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शराफत खान, सुहैल सिद्दीकी, मीमांसा आर्य, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान, अंबेडकर मिशन के अध्यक्ष जी आर टम्टा, नैनीताल पीपुल्स फोरम के एडवोकेट कैलाश जोशी, सर्वोदय मण्डल नैनीताल के संयोजक बच्ची सिंह बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता मुहम्मद अखलाक, किसान मंच रामगढ़ के जगदीश जीतू सहित अन्य उपस्थित रहे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार