उत्तरकाशी: सऊदी अरब में फंसे उत्तरकाशी के इन्द्रमणी नौटियाल को स्वदेश लाने के लिए गाजणा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट ने विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी से मुलाकात कर उन्हें एक पत्र सौंपा है. विदेश राज्य मंत्री को सौंपे गए पत्र में कहा कि उत्तरकाशी अंतर्गत डुंडा प्रखंड के ग्राम गोरसाड़ा के इन्द्रमणी नौटियाल वर्ष 2018 में रोजगार के लिए सऊदी अरब गये थे.
प्रदेश सरकार को लिखा पत्र
पत्र में कहा कि इन्द्रमणी सऊदी अरब के रियाद शहर में एक कंपनी में ट्रक ड्राइवर की नौकरी करते थे। इसी दौरान उनके सड़क पर पार्क किए ट्रक से एक तेज गति से आ रही कार टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में इन्द्रमणी का कोई दोष नहीं था, जिसके बाद पूरा मामला सऊदी अरब कोर्ट में चला. मामले में कोर्ट ने पाया कि उक्त ट्रक का इंश्योरेंस (बीमा) नहीं हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी ट्रक मालिक कम्पनी की थी, लेकिन इस मामले में इन्द्रमणी को दोषी बनाकर 1 साल जेल की सजा भुगतनी पड़ी.
क्या है पूरा मामला
प्रदीप भट्ट ने अनुरोध पत्र में कहा कि जेल की सजा भुगतने के बाद भी इन्द्रमणी को ट्रक मालिक कम्पनी द्वारा बीते 5 साल से भारत लौटने नहीं दिया जा रहा है और बंधुआ मजदूर बनाकर कम्पनी में नौकरी करवायी जा रही है. पत्र में आगे कहा कि उनकी पत्नी द्वारा अवगत करवाया गया है कि कम्पनी द्वारा परिजनों को उसकी तनख्वाह भी नहीं भेजी जा रही है, जिस कारण इन्द्रमणी के दो बच्चे व पत्नी अपने गांव में बेसहारा व तंगहाली का जीवन जीने को विवश हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार