नई टिहरी: टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय की मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई अहम मुद्दों पर टिहरी डीएम को परीक्षण के उपरांत यथोचित प्रस्ताव तत्काल देने के निर्देश दिए हैं. विधायक उपाध्याय ने भी डीएम से इन प्रस्ताव पर चुनावी आचार संहिता से पूर्व ठोस कार्यवाही करने को कहा है.
किन मुद्दों पर रहेगा ध्यान
हाल ही में मुख्यमंत्री धामी के टिहरी आगमन के दौरान विधायक किशोर उपाध्याय ने विभिन्न मांगों व मुद्दों को लेकर उन्हें पत्र सौंपा था. जिसमें उन्होंने हनुमंत राव कमेटी के आलोक में बांध विस्थापित एवं प्रभावितों को पेयजल निशुल्क उपलब्ध कराने, नई टिहरी शहर में अतिरिक्त भूमि का नियमीकरण, नई टिहरी स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने, कोटी कॉलोनी से बौराड़ी होते हुए नई टिहरी तक रोपवे का निर्माण, कैंथोली से चंद्रबदनी मंदिर तक रोपवे का निर्माण, नई टिहरी की आंतरिक सड़कों का हाटमिक्स डामरीकरण करना, नई टिहरी दुग्ध संघ को पुर्नजीवित करने सहित गांवों के लिए सड़कों के निर्माण की मांग की थी. जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए 7 जरूरी मांगों पर डीएम से परीक्षण कर तत्काल प्रस्ताव मांगे हैं. विधायक किशोर उपाध्याय ने भी डीएम को तत्काल प्रस्ताव भेजने को कहा है. जल्द ही इन पर आगे का काम शुरू किया जाएगा.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार