देहरादून: मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने शनिवार को अपना स्थापना दिवस मनाया.
इस अवसर पर संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार के नशे से दूर रहने और बचने के लिए युवाओं को कई जानकारियां दी और उन्हें नशे से दूर रहने की प्रतिज्ञा भी दिलाई. संस्था के स्थापक और अध्यक्ष मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा ने युवाओं के साथ संवाद किया और कई रोचक खेलों के माध्यम से उन्हें नशे के दुष्प्रभावों और दुष्परिणाम के बारे में बताया.
बताए गए नशे के साइडइफेक्ट्स
डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि किस तरह नशा किसी मनुष्य के मानसिक स्वास्थ्य के साथ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. उन्होंने बताया कि नशा अवसाद, हताशा, हिसंक और आत्मघाती प्रवृत्तियों को जन्म देता है साथ ही नपुंसकता और प्रजनन क्षमता को भी नुकसान पहुंचाता है. नशा करना कमजोर मानसिकता की निशानी है. संस्था द्वारा आयोजित मानसिक स्वास्थ्य कैंप में कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क परामर्श और थेरपी की सुविधा ले सकता है.
इस मौके पर भूमिका भट्ट, विभा भट्ट, राहुल भाटिया, एडवोकेट कुलदीप भारद्वाज और पूनम नौडियाल ने अपना सहयोग दिया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार