नई दिल्ली: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी संविधान सदन में मौजूद रहे. इससे जुड़ी एक तस्वीर हाल ही में सामने आई है जिसमें सभी एक साथ नजर आ रहे हैं. बता दें कि नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसका एलान पीएम मोदी ने साल 2021 में किया था.
कौन रहा मौजूद
इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन मेघवाल, पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिजिजु और केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह शामिल रहे.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस
बता दें महानतम स्वातंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस का जन्म ओडिशा के कटक में 23 जनवरी 1897 में हुआ था. नेताजी के पिता का नाम जानकीनाथ बोस और माता का नाम प्रभावती देवी था. अपने जीवन के शुरूआती समय से नेताजी बेहद योग्य और मेधावी छात्र थे. उन्होंने साल 1920 में इंग्लैंड में सबसे कठिन माना जाने वाला सिविल सर्विस एग्जाम पास कर लिया था मगर स्वतंत्रता के प्रति उनकी भूक ने यह नौकरी ज्यादा दिन तक नही रहने दी. इसके परिणामस्वरू उन्होने नौकरी छोड़ आंदोलन में हिस्सा लेने का फैसला किया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार