नई दिल्ली: 75 वे गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं इस दौरान दिल्ली के कर्तव्य पथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई . 2024 के गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान कर्तव्य पथ पर बीएसएफ के ऊंट सवार दस्ते ने सभी का ध्यान खींच लिया जिसकी तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं. इसमें सेना के दमखम देखने लायक है, ऊंट पर होकर वीर सैनिकों ने परेड की रिहर्सल को पूरा किया. बता दें कि इस बार का गणतंत्र दिवस सबसे अलग और कई मायनों में खास रहने वाला है. जहां एक तरफ मुख्य अतिथी को लेकर यह खबरों में छाया हुआ है तो वहीं इस बार झांकियों में भी कुछ खास देखने को मिलेगा.
आपको बता दें कि अब गणतंत्र दिवस को केवल कुछ ही वक्त बाकी बचा है जिसकी तैयारियां भी अपने अंतिम पड़ाव में चल रही हैं. देश का यह 75 वा गणतंत्र दिवस कई तरीके से खास रहने वाला है. इस बार के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हैं तो वहीं इस बार परेड में दिखाई जाने वाली झांकियों से लेकर परेड और थीम तक के सेंटर में महिलाओं को रखा गया है. बता दें कि इस साल की थीम ‘विकसित भारत और भारत-लोकतंत्र की मातृका’ रखी गई है, वहीं झाकियों में भी महिलाओं की शक्ति का दमखम देखने को मिलेगा.