नई दिल्ली: असम में इन दिनों सियासी पारा हाई बना हुआ है, आरोप, प्रत्यारोप और एफआईआर के बीच अब इस पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने असम में राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. खड़गे ने असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता व्यक्त किया है. खड़गे ने पत्र में असम में यात्रा के प्रवेश वाले दिन राहुल के साथ हुई घटना का जिक्र किया है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने लेचर लिखते हुए आरोप लगाया है कि असम पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को राहुल के काफिले के करीब आने की अनुमति दी. उनका सुरक्षा घेरा तोड़ दिया गया. राहुल की सुरक्षा को खतरे में डाला गया. उन्होंने आरोप लगाया है कि सार्वजनिक डोमेन में पर्याप्त सुबूत उपलब्ध होने के बावजूद किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. खड़गे ने शाह से व्यक्तिगत हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार