नई दिल्ली: आज उत्तरप्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोगों को बधाई दी है. उन्होंने बधाई संदेश में राज्य के लोगों के सुख-समृद्धि की कामना की है.
एक्स पर ट्वीट कर दी बधाई
राष्ट्रपति मुर्मू ने माइक्रोब्लगिंग साइट एक्स हैंडल पर लिखा है, ”उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को शुभकामनाएं. देश में सबसे अधिक आबादी वाला यह राज्य भारत की सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक प्रगति में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. मैं उत्तर प्रदेश के कौशलयुक्त, परिश्रमी और निष्ठावान लोगों के सुख-समृद्धि की मंगलकामना करती हूं. मुझे विश्वास है कि यह राज्य और यहां के निवासी सदा विकास के पथ पर अग्रसर रहेंगे.”
सबसे पुराने राज्यों में से एक हैं जिसकी स्थापना 1950 मे ही हो गई थी. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश दिवस पर 24 जनवरी से चार फरवरी तक लखनऊ, दिल्ली और नोएडा में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस क्रम में दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित खड़क सिंह मार्ग पर शिल्पोत्सव का आयोजन होगा.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार