National Girl Child Day 2024: आज पूरे देश में राष्ट्रीय बालिका दिवस जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बालिकाओं की अदम्य भावना और उनकी उपलब्धियों को नमन किया है साथ ही सोशल मीडिया पर इस दिवस की शुभकामना देते हुए बधाई संदेश भी दिया है. उन्होंने कहा कि हमने सभी क्षेत्रों में प्रत्येक बालिका की समृद्ध क्षमता को भी पहचाना है.
देश की बेटियों को दिया संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा है- ”राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हम बालिकाओं की अदम्य भावना और उपलब्धियों को नमन करते हैं. हम सभी क्षेत्रों में प्रत्येक बालिका की समृद्ध क्षमता को भी पहचानते हैं. वे परिवर्तन-निर्माता हैं जो हमारे देश और समाज को बेहतर बनाते हैं. पिछले दशक में हमारी सरकार एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रयासरत है जहां प्रत्येक बालिका को शिक्षण, उन्नति करने और अग्रसर होने का अवसर मिले.”
बता दें कि राष्ट्रीय बालिका दिवस देश में बालिकाओं के चहुमुखी विकास और समाज में उनकी स्थिती सुधारने के उद्देश्य से हर साल मनाया जाता है. इसकी शुरूआत साल 2008 में की गई थी तभी से उसी जोश और जज्बे के साथ इसे मनाया जाता है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार