गोपेश्वर: चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के ग्राम पंचायत रौता के ग्रामीणों ने बुधवार को उपजिलाधिकारी पोखरी को ज्ञापन सौंप कर रौता ग्राम पंचायत में बढ़ते पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग की है. पिछले काफी दिनों से गांव में ऐसे ही हालात बने हुए है जिसका सामना ग्रामीण लोगों को करना पड़ रहा है.
की गई शिकायत
ग्राम प्रधान बीरेंद्र राणा के नेतृत्व में पोखरी तहसील में पहुंचकर उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता का पेयजल आपूर्ति को लेकर ज्ञापन दिया. ग्राम प्रधान ने कहा कि कहा चार माह से रौता गांव में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जल संस्थान को कई बार मौलिक और लिखित रूप में शिकायत की गई है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है जिसके कारण तीन सौ परिवारों को पेयजल और मवेशियों के लिए पानी की आपूर्ति प्राकृतिक स्रोतों करने पड़ रहा है. बारिश न होने के कारण प्राकृतिक स्रोतों पर भी पानी की कमी हो रही है जिसके कारण भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
एक्शन में आया प्रशासन
मामले को तूल पकड़ते हुए देखकर उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने तुरंत जल संस्थान को ग्रामीणों की पेयजल समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये हैं. इस अवसर पर ग्राम पंचायत बीरेंद्र राणा, जिला पंचायत सदस्य अनूप चन्द्र रौतियाल, उर्मिला देवी, सुनीता देवी, आशा देवी, कमला देवी, अनिता देवी, विमला देवी, मंजू देवी, अनुसूया देवी, पुष्पा देवी, कविता देवी, सीमा देवी आदि मौजूद थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार