I.N.D.I.A Seat Sharing: इन दिनों देश की सियासत में काफी उठापटक देखने को मिल रहा है, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ओर से मिले रिजेक्शन के बाद अब पंजाब में आम आदमी पार्टी ने भी कांग्रेस की रही सही उम्मीदों को तोड़ दिया है. हाल ही में सीट शेयरिंग पर बात करते हुए आप ने साफ कर दिया है कि पंजाब में पार्टी अकेले लोकसभा चुनावों में उतरने की तैयारी कर रही है. ऐसा हाल ही में खुद सीएम भगवंत मान की तरफ से कहा गया है.
सीएम ने सामने रखा पक्ष
बता दें कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हाल ही में लोकसभा इलेक्शंस में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ी बात की उन्होने कहा कि पंजाब में हमारा कांग्रेस से कोई लगाव नही है. उन्होंने बोला कि, ”आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 13 लोकसभा सीटों के लिए करीब 40 उम्मीदवार शार्टलिस्ट कर लिए हैं. पार्टी 13 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के लिए काफी फोकस्ड है और बाकायदा सर्वे भी करवा रही है.”
लोकसभा चुनावों के लिए कितनी तैयार आप?
वहीं चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन को लेकर सीएम ने बताया कि आम आदमी पार्टी लोकसभा सीटों को 14 भी कर सकती है, क्योंकि एक सीट चंडीगढ़ की भी आती है. इसके बाद से प्रदेश में एकबार सिर राजनीतिक खबरें तेज हो गई है, साथ ही सीएम भगवंत मान के इस एलान के बाद कांग्रेस की उम्मीदों पर पंजाब में पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों में साथ लड़ने पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही अपना रुख साफ कर चुकी हैं, कुछ वक्त पहले उन्होने घोषणा की थी कि लोकसभा चुनाव राज्य में हम अकेले ही लड़ा जाएगा.