National Voters Day: पूरे देश में नए युवाओं को जोड़ने और मत का महत्व समझाने के लिए हर साल नेशनल वोटर्स डे के रूप में मनाया जाता है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राष्ट्रीय स्तर पर पांच हजार स्थानों में आयोजित ’नमो नवमतदाता सम्मेलन’ में देश के चिन्हित 50 लाख नव मतदाताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे. बता दें कि इस साल लोकसभा होने के चलते इस बार का मतदाता दिवस और भी जरूरी हो गया है. मध्यप्रदेश के हर विधानसभा में दो नव मतदाता सम्मेलन आयोजित होंगे.
इस तरह मध्यप्रदेश में 460 स्थानों पर नवमतदाता सम्मेलन होंगे, जिसमें 18 से 23 वर्ष के पांच लाख नव मतदाता शामिल होंगे. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने बताया कि मध्यप्रदेश के करीब 10 लाख नव मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार