नैनीताल: पर्यटकों के फैवरेट स्पॉट के रूप में जानी जाने वाली नैनी झील इन दिनों कई समस्याओं का सामना कर रही है. बता दें कि बीते पांच माह से व खासकर शीतकालीन वर्षा नहीं होने से विश्व प्रसिद्ध इस झील का जल स्तर तेजी से गिर रहा है. बताया जा रहा है कि झील का जलस्तर हर रोज एक से आधा इंच घट रहा है, जोकि काफी गंभीर समस्या है साथ ही बीते वर्ष सितंबर माह तक हुई वर्षा न होने के बाद से 5 फीट नीचे गिरकर 12 फीट से घट कर 6 फीट 11 इंच पर आ गया है.
नैनी झील की हालत है गंभीर
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष आज की ही तिथि यानी 24 जनवरी को 2023 को झील का जलस्तर 7 फीट 1 इंच था. यह तब है, जबकि झील से कमोबेश पिछले वर्ष जितना ही जल स्तर का पीने व अन्य कार्यों के लिये दोहन किया जा रहा है. अगर यही हालत रहे तो इस वर्ष जल्दी ही झील किनारे सतह से पानी का जलस्तर गिरने से डेल्टा दिख सकते हैं.
नैनी झील के जल का स्त्रोत
आपको बता दें कि नैनी झील प्राकृतिक रूप से यानी वर्षा के जल से 60 प्रतिशत व भूमिगत जल से 40 प्रतिशत रिचार्ज होती है. वहीं शीतकालीन बर्फबारी व वर्षा के बाद ही भूमिगत जल का संतुलन बना रह पाता है. इस वर्ष सितंबर माह में झील का जल स्तर 12 फिट के स्तर पर था, लेकिन तब से बर्फबारी तो दूर शीतकालीन वर्षा भी न होने की वजह से नैनी झील का स्तर लगातार गिर रहा है. अगर आगे भी ऐसा ही चलता रहा तो यह जल स्तर और भी कम हो सकता है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार