Haridwar: हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा में स्नान कराते समय ब्लड कैंसर पीड़ित दिल्ली निवासी छह वर्षीय बच्चे रवि की संदिग्ध हालत में मौत की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में बच्चे के फेफड़ों में पानी नहीं मिला है. जिससे बच्चे के डुबोकर मारने का आरोप गलत सिद्ध हो रहा है. साथ ही शुरुआती रिपोर्ट में बच्चे के शरीर में अकड़न भी मिली है.
बुधवार को गंगा में स्नान के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने बच्चे को डुबोकर मारने का आरोप लगाया था. जबकि परिजन पहले ही बच्चे की मौत हो जाने की बात कह रहे थे, अब पुलिस को मामले में फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है. जिसके बाद पूरे मामले की तस्वीर साफ हो जाएगी.
बच्चे की मौत के बाद बच्चे की मां की अजीब हरकतों के कारण मामला तंत्र-मंत्र से भी जोड़कर देखा जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने सर गंगा राम अस्पताल दिल्ली से बच्चे की जांच रिपोर्ट भी मंगाई थी, जिसमें बच्चे को ब्लड कैंसर होने की बात सामने आई थी. अब पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आने के बाद स्थिति बिल्कुल स्पष्ट हो जाएगी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार