National Voters Day: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीएल शाह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मियों को मतदान की शपथ दिलाई है. कार्यक्रम के दौरान अखिलेश नारायण सक्सेना, अवधेश प्रताप सिंह, ऊषा सिंह, डॉ. रमेश चन्द्र सचान को वरिष्ठ मतदाता के रूप में शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा आंचल, श्वाति, गगन, मगन व दिशा को नये मतदाता के रूप में शामिल होने के प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी. वर्ष 2011 में भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रति वर्ष मतदाता दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया था. तभी से प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस निरन्तर मनाया जा रहा है.
उन्होंने जानकारी दी कि जो युवा 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई तथा 01 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वे अब वर्ष के इन चार तिथियों में अपना नाम मतदाता के रूप में दर्ज करा सकते हैं. उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. वरिष्ठ मतदाताओं ने कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा करते हुये कहा कि हमें वोट डालने के बाद एक ताकत का एहसास होता है तथा हमें भारत का नागरिक होने पर गर्व है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार