Fighter Movie: बड़े बजट की बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी को रिलीज हो गई है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. मगर रिलीज होते ही फिल्म के मेकर्स के सामने एक बड़ी परेशानी आन खड़ी हुई है. बता दें कि मूवी फाइटर रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई है. एक्टर ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर इसमें लीड रोल में नजर आ रही हैं जिनकी हर तरफ चर्चा भी हो रही है. इस फिल्म के ट्रेलर और गानों को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ‘पठान’ और ‘वॉर’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ देखने के लिए एक्साइटिड नजर आ रहे हैं.
ऑनलाइन लीक हुई फिल्म
फिल्म ‘फाइटर’ भारत के साथ-साथ विदेशों में भी रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म ‘फाइटर’ को खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया है. फिल्म खाड़ी देशों में सिर्फ यूएई में रिलीज हुई है. ऐसे में इसका असर ‘फाइटर’ फिल्म की कमाई पर पड़ने की संभावना है. खाड़ी देशों में बैन के बाद फिल्म ‘फाइटर’ के मेकर्स को एक और करारा झटका लगा है. खबरों की मानें तो रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई है. ‘फाइटर’ तमिलक्रैकर्स, फिल्मजिला, टेलीग्राम पर ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे ”फाइटर” के निर्माताओं की चिंताएं बढ़ गई हैं.
दमदार है कास्ट
सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित फिल्म ”फाइटर” में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोन,अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीव चोपड़ा, अक्षय ओबेरॉय जैसे स्टारों ने काम किया है। देशभक्ति पर आधारित इस फिल्म में ऋतिक, दीपिका, अनिल कपूर और करण स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका निभा रहे हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार