National Voters Day: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने देहरादून स्थित गांधी पार्क में गुरुवार को उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इसका हिस्सा बने. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी. इस दौरान राज्यपाल ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाया गया वर्ष 2024 का कैलेंडर और कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया.
कार्यक्रम में राज्यपाल ने उपस्थित सभी लोगों से मतदान को सफल बनाने के लिए शपथ दिलाकर एक सकारात्मक संदेश दिया. उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर चल रहे हस्ताक्षर अभियान में अपना हस्ताक्षर करके युवाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया. राज्यपाल ने कहा कि हमारे जीवन का सबसे बड़ा दान मतदान है. लोकतंत्र की सफलता तभी होगी जब हम सभी मतदान करेंगे. आप सभी इससे अपना मत एवं अपना अधिकार सुनिश्चित करते हैं.
कार्यक्रम में राज्यपाल ने पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, पद्मश्री माधुरी बड़थ्वाल, पद्मश्री बसंती बिष्ट, पर्वतारोही ताशी मलिक को सम्मानित किया। उन्होंने युवा मतदाताओं को भी उनका प्रथम वोटर आईडी कार्ड देकर सम्मानित किया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार