75th Republic Day 2024: आज भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है जिसके चलते दुनियाभर से इस खास दिन पर शुभकामनाएं दी जा रही हैं. भारत के शोर्य और वीरता की तारीफ करते हुए कई देश बधाई दे रहे हैं. इस बीच भारत के सबसे खास साथी रूस और अमेरिका की तरफ से भी शुभकामनाए भेजी गई हैं. जहां एक तरफ रूस ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए दोस्ती जिंदाबाद का नारा लगाया, तो वहीं अमेरिका की तरफ से भी संदेश भेजा गया है-
अमेरिका ने दी बधाई
अमेरिका ने भारत को 75 वें गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं संदेश देते हुए दोनों देश के रिश्तों में मुख्य रणनीतिक भागीदारी करने वाला देश बताया. बता दें कि अमेरिकी विदेश विभाग के प्रिंसिपल डिप्टी स्पोक्सपर्सन वेदांत पटेल ने कहा कि हम कई प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग करने के लिए तत्पर हैं. वहीं रूस की तरफ से भी ट्वीट कर बधाईयां दी गयी हैं.
बता दें कि रूसी राजदूत डेनिस ओपिलोव की तरफ से भी माइक्रब्लॉगिंग साइट एक्स पर भारत के गणतंत्र दिवस को लेकर ट्वीट किया गया है. साथ ही देश की समृद्धि और कल्याण के लिए कामनाएं भी की हैं.