75th Republic Day 2024: आज पूरा देश 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, इस मौके पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने 75 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर परेड मैदान स्थित मुख्य कार्यक्रम में तिरंगा फहराया.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल परेड ग्राउंड था. इस मौके पर छोलिया, हारुल नृत्य, छबीली, सीआरपीएफ जवानों की ओर से भांगड़ा नृत्य सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए.
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री सुबोध उनियाल, राज्यसभा सांसद नरेश बंशल, टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल, गामा,विधायक राजपुर खजान दास, मुख्य सचिव एसएस संधू, अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी, जिलाधिकारी और एसएसपी, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
परेड में यूपी पुलिस सहित 10 प्लाटून हुए शामिल
परेड में 10 प्लाटूनों ने हिस्सा लिया। जिसमें एक प्लाटून आर्मी, एक प्लाटून आईटीबीपी, एक प्लाटून सीआरपीएफ, एक प्लाटून उत्तर प्रदेश पुलिस, एक प्लाटून 40 वी वाहिनी पीएसी, एक प्लाटून महिला 40 वी वाहिनी पीएसी, एक प्लाटून पीआरडी, एक प्लाटून होमगार्ड और एक-एक प्लाटून बॉयज और गर्ल्स का है. इसके अतिरिक्त घुड़सवार पुलिस, दंगा नियंत्रण दल, दूरसंचार, फायर सर्विस, सीपीयू दल की डेमोस्ट्रेशन टीम की ओर भी परेड में प्रतिभाग किया गया.
इन विभागों की शामिल हुई झाकियां
परेड में ग्राम्य विकास विभाग, वन विभाग,उद्योग विभाग,पर्यटन विभाग, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग,विद्यालयी शिक्षा विभाग,सूचना विभाग की झांकियां निकाली गई.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार