Uttarakhand News: उत्तराखंड विधानसभा का सत्र 05 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. विधानसभा सचिवालय की ओर से सत्र आहूत करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है.
विधानसभा उप सचिव (लेखा) हेम चन्द्र पंत की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ने 05 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से सत्र को आहूत किया है. पंचम विधानसभा का द्वितीय सत्र 08 सितम्बर 2023 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ था.
5 फरवरी को आयोजित होने वाला विधानसभा सत्र कई मायने में बेहद खास रहने वाला है. इस सत्र को बुलाने की मुख्य वजह यही है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) का मसौदा सदन के पटल पर रखा जाएगा. जिसे पारित करने के बाद उत्तराखंड राज्य में यूसीसी कानून को लागू करने का रास्ता साफ होने की उम्मीद है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही उत्तराखंड में यूसीसी को लागू करने को लेकर कह चुके हैं कि गठित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद विधानसभा का सत्र बुलाकर यूसीसी को सदन से पारित कर दिया जाएगा. इसी क्रम में साल 2024 की हुई पहले मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर कैबिनेट ने मुख्यमंत्री धामी को अधिकृत किया था. अब विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूड़ी ने विधानसभा सत्र बुलाए जाने संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार