रुद्रपुर: गणतंत्र दिवस के मौके पर शुक्रवार को कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पुलिस लाइन रुद्रपुर में तिरंगा झंडा फहराया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों, वीर नारियों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानियों के परिजनों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली गई। साथ ही देश भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई.
कार्यक्रम में कृषि मंत्री जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से जीवन रक्षा पदक पुरस्कार प्राप्त करने वाले उत्तराखंड पुलिस के जवान नरेश जोशी को 51 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की. मंत्री ने 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान के कारण आज हम एक आजाद देश में सांस ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था और हमारा संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था. इस दिन भारत पूर्ण गणतंत्र बना था. उन्होंने कहा कि आज ही के दिन भारत को अपना संविधान व कानून मिला और ब्रिटिश राज से पूरी तरह आजादी मिली.
उन्होंने कहा कि यह भारत का संविधान ही है जो भारत के नागरिकों को एक सूत्र में बांधे रखता है. हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों का बोध करता है. कृषि मंत्री ने कहा कि यह आठ दशकों का सफर हमारे राष्ट्र के लिए चुनौतियों भरा रहा है, 1947 में आजाद होने से लेकर आज जी20 तक सफर तय किया है. उन्होंने कहा आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से एक महाशक्ति बनने की राह पर अग्रसर है, जहां हमारी आवाज सुनी जाती है और हमें एक समान भागीदार के रूप में देखा जाता है। विकास की अनेक पहलों के माध्यम से हम भारत की क्षमता को उजागर कर रहे हैं और जनता के नेतृत्व वाले शासन एवं समृद्धि का देश बना रहे हैं.
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड हर एक क्षेत्र में विकास की नयी गाथा लिख रहा है. रोड कनेक्टिविटी, कृषि, औद्यानिकी, ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व तरक्की कर रहा है.
उन्होंने कहा कि सरकार सैनिकों के सम्मान एवं उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और निरंतर प्रयासरत है. देहरादून में बन रहा प्रदेश का पंचम धाम-सैन्यधाम इसका प्रमाण है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वयं सहायता समूहों का गठन कर प्रदेश की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में अभूतपूर्व सुधार की दिशा में कार्य किया जा रहा है. प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी के साथ-साथ मोबाइल कनेक्टिविटी भी गांव गांव तक पहुंच रही है. प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारे प्रदेश का अभूत पूर्व विकास हो रहा है और मुझे विश्वास है कि वर्ष 2025 तक हमारा प्रदेश, देश के अग्रणी राज्यों में सम्मिलित होगा. उन्होंने आशा करते हुए कहा कि सभी लोग सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलकर उत्तराखंड को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे.
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी का स्वानमोली डॉग द्वारा पुप्ष की टोकरी भेंट कर स्वागत किया गया. जिस पर मंत्री ने स्वानमोली डॉग को 2100 रुपये का इनाम प्रदान किया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार