Hockey 5s World Cup: भारतीय महिला हॉकी टीम ने शुक्रवार देर रात दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एफआईएच हॉकी5एस महिला विश्व कप 2024 सेमीफाइनल में 6-3 से रोमांचक जीत दर्ज की, साथ ही फाइनल्स में भी अपनी जगह बना ली है.
भारत की तरफ से अक्षता अबासो ढेकाले (7′), मारियाना कुजूर (11′), मुमताज खान (21′), रुतुजा दादासो पिसल (23′), ज्योति छत्री (25′), अजीमा कुजूर (26′) ने गोल किए. इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के लिए टेशॉन डी ला रे (5′), कप्तान टोनी मार्क्स (8′), और डिर्की चेम्बरलेन (29′) ने गोल किया.
दक्षिण अफ्रीका ने पहले हाफ की शुरुआत शानदार ढ़ंग से की। मैच के 5वें मिनट में दक्षिण अफ्रीका के लिए टेशॉन डी ला रे ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. रुतुजा दादासो पिसल ने जल्द ही बराबरी हासिल करने की कोशिश की, लेकिन उनका शॉट पोस्ट से दूर चला गया.
मैच के सातवें मिनट में अक्षता अबासो ढेकाले ने गोल कर भारत को बराबरी पर ला दिया. हालाँकि, राहत अल्पकालिक थी क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टोनी मार्क्स ने एक मिनट बाद ही गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया. पास उठाया, कीपर को चकमा दिया और नेट के पीछे से अपनी टीम को फिर से बढ़त दिला दी. इसके बाद मारियाना कुजूर ने 11वें मिनट में गोल कर भारत को 2-2 से बराबरी पर ला दिया.
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे हाफ में मजबूत शुरुआत की, और गोल करने के कई मौके बनाए, लेकिन भारतीय गोलकीपर रजनी ने अफ्रीकी खिलाड़ियों के हर प्रयास को असफल कर दिया. मुमताज खान ने 21वें मिनट में गोल कर भारत को बढ़त दिला दी. 2 मिनट बाद ही रुतुजा ने गोल कर भारत की बढ़त 4-2 कर दी. खेल में पांच मिनट बचे होने पर ज्योति छत्री ने दक्षिण अफ्रीका की गोलकीपर ग्रेस कोचरन को छकाया और टीम की बढ़त 5-2 कर दी.
खेल के अंतिम मिनटों में अजमीना कुजूर ने भारत के लिए छठा गोल किया और स्कोर 6-2 हो गया। मैच खत्म होने के आखिरी एक मिनट में डिर्की चेम्बरलेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए तीसरा गोल किया और स्कोर 6-3 हो गया. अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ और भारत ने 6-3 से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना 28 जनवरी को नीदरलैंड्स से होगा.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार