Ind vs Eng Test: यशस्वी जयसवाल (80), केएल राहुल (86) और रवींद्र जडेजा (87) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने यहां राजीव गांधी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 436 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 190 रन की बढ़त हासिल कर ली है. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे.
भारत को पहली पारी में रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने तेज शुरुआत दिलाई और 12.1 ओवर में ही पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़ दिए. इसी स्कोर पर जैक लीच ने रोहित को आउट कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई. रोहित ने 24 रन बनाए.
इसके बाद यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल ने भारत का स्कोर 123 रन तक पहुंचाया. यशस्वी को 123 के कुल स्कोर पर जो रूट ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया गया. यशस्वी ने 74 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 80 रन बनाए.
इसके बाद शुभमन गिल 23 रन बनाकर 159 के कुल स्कोर पर टॉम हार्टली का शिकार बने वहीं चौथे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर और राहुल ने 64 रन जोड़े. 223 के कुल स्कोर पर अय्यर को रेहान अहमद ने पवेलियन भेज भारत को चौथा झटका दिया. अय्यर ने 35 रन बनाए। राहुल ने यहां से जडेजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 65 रन जोड़े. जब लग रहा था कि राहुल आसानी से अपना शतक पूरा कर लेंगे, तभी टॉम हर्टली ने राहुल को स्क्वायर लेग बाउंड्री पर रेहान अहमद के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. राहुल ने 123 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के की बदौलत 86 रन बनाए.
358 के कुल स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन (01) दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए. इसके बाद जडेजा और अक्षर पटेल ने आठवें विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 436 रन तक पहुंचाया, हालांकि इसके बाद पहले जो रूट ने लगातार दो गेंदों पर जडेजा और जसप्रीत बुमराह को पवेलियन भेजा, जबकि रेहान अहमद ने अक्षर पटेल को बोल्ड कर भारतीय पारी का अंत किया. जडेजा ने 87 और अक्षर ने 44 रन बनाए, बुमराह खाता भी नहीं खोल पाए, सिराज बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे.
इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 4, रेहान अहमद और टॉम हार्टली ने 2-2 व जैक लीच ने 1 विकेट लिया.
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में बनाए 246 रन, बेन स्टोक्स ने लगाया अर्धशतक
इससे पहले कप्तान बेन स्टोक्स के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए. स्टोक्स ने 70 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, स्टोक्स के अलावा बेन डकेट (35), जॉनी बेयरस्टो (37) और जो रूट (29) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. भारत के लिए पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 व अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार