Fighter Movie: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर मूवी ”फाइटर” सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जोकि लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने के चलते इसे लेकर लोगों में लगातार क्रेज बना हुआ है. रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. वहीं वीकेंड को लेकर बोला जा रहा है कि इे डबल फायदा हो सकता है, चलिए आपको इसके अब तक की कमाई के आंकड़ों के बारे में बताते हैं.
कर चुकी है इतनी कमाई
फाइटर मूवी के रिलीज होने के बाद अब इसके कमाई के आंकड़े भी सामने आने लगे हैं. मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाइटर ने रिलीज के पहले दिन 22 करोड़ रुपये की कमाई की है.. वहीं दूसरे दिन यह मूवी 39 करोड़ रूपये निकाल पाने में कामयाब रही. अब तक कुल मिलाकर इस फिल्म ने केवल दो दिनों के अंदर ही 61.50 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है जिसे एक बेहतरीन शुरूआत माना जा रहा है. वहीं मेकर्स की मानें तो आने वाले वीकेंड में इसकी कमाई में इजाफा भी हो सकता है.
व्यूअर्स को आ रही है पसंद
एक्टर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ”फाइटर” रिलीज के पहले दिन से ही सभी का ध्यान खींच रही हैं. पायलट की जिंदगी और संघर्ष पर आधारित इस मूवी को कई देशों में बैन कर दिया गया है. खाड़ी देशों में प्रतिबंध लगने से इसकी कमाई पर जरूर असर पड़ा है मगर इसके बावजूद यह अच्छा परफोर्म कर रही हैं. इसकी कहानी को देखें तो फिल्म ”फाइटर” में भारतीय सेना को एक आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान पर हवाई हमला करते हुए दिखाया गया है वहीं इस फिल्म की कहानी पुलवामा के इर्दगिर्द ही बुनी हुई है.
मूवी की स्टार कास्ट को देखें तो फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में सभी का दिल जीत रहे हैं वहीं अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय की एक्टिंग भी स्क्रीन पर टिके रहने में मदद कर रही है. मूवी का डायरेक्शन का काम सिद्धार्थ आनंद ने किया है. ट्रेलर के साथ ही इस फिल्म की काफी चर्चा भी हो रही थी, वहीं इसे सेंसर बोर्ड की तरफ से U/A यानी एडल्ट सर्टिफिकेट दिया गया है.