Pariksha Pe Charcha 2024: हर साल की तरह इस साल भी परिक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां पीएम मोदी ने बच्चों की परेशानियों को सुनकर कई सवालों का जवाब देकर उनका मार्गदर्शन किया, साल के शुरू होने के साथ ही स्टेट बोर्ड की बोर्ड परीक्षाएं 2024 शुरू हो जाती हैं. ये परिक्षाएं करियर निर्माण से लेकर जिंदगी की तमाम जगहों पर काम आती हैं.
सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत मंडपम में पहुंच गए और सबसे पहले उन्होंने बच्चों के इनोवेटिव आइडियाज के साथ तकनीक का हाथ थाम कर भविष्य में आगे बढने पर जोर दिया. पीएम ने भारत मंडपम के मंच पर देश के लाखों-करोड़ों विद्यार्थियों को परीक्षा के स्ट्रेस को कम करने के ढेर सारे टिप्स दिए. साथ ही शिक्षकों और पेरेंट्स के लिए भी काफी कुछ खास रखा-
आपको बता दें कि परिक्षा पर चर्चा के लिए इस बार 2.26 करोड़ से ज्यादा छात्रों, 14.93 लाख से अधिक शिक्षक और 5.69 लाख से अधिक अभिभावकों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया है. इस कार्यक्रम में न केवल देश बल्कि विदेशों के कई बच्चों ने भी हिस्सा लेकर पीएम को सुना. जिन लोगों ने इसे मिन कर दिया उन्हें इस कार्यक्रम क्लिप शिक्षा मंत्रालय, प्रधान मंत्री कार्यालय, पीआईबी सहित अन्य के सोशल मीडिया पेजों पर टेलीकास्ट किया जाएगा. वहीं सोशल मीडिया पेजों पर भी देखा जा सकेगा. बता दें कि इस बार पीएम का जोर टेक्नोलॉजी को सही से प्रयोग कर परिक्षाओं में सफल होने पर जोर दिया वहीं स्ट्रेस मेनेजमेंट को लेकर भी पीएम ने कई सवालों का जवाब दिया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार