Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार का रुख इन दिनों समान नागरिक संहिता को लेकर काफी साफ नजर आ रहा है. बता दें कि विशेषज्ञों की गठित खास समिति दो फरवरी को अपना ड्राफ्ट प्रदेश सरकार को सौंपेगी. इसे लेकर हाल ही में प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी की तरफ से भी बड़ी बातें बोली गई हैं. सीएम ने कहा कि हम आने वाले विधानसभा सत्र में विधेकर लाकर इस पर कानून बनाकर जल्द से जल्द इसे प्रदेश में लागू किया जाएगा.
सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा ही विकास के लिए समर्पित रही है, साथ ही समान नागरिक संहिता को लागू करने पर भी हमारा पूरा फोकस रहा है. इसका ड्राफ्ट तैयार करने के लिए एक कमेटी गठित की गई है जोकि 2 फरवरी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी ताकि 5 तारीख को इसमें आने वाली अड़चनों को दूर करके इसे लागूर किया जा सके. वहीं जल्द ही इसे लागू करने की भी तैयारियां हो रही हैं