Rishikesh: आईएसबीटी स्थित चंद्रभागा नदी के निकट मंदिर की आड में कब्जा किए जाने की नीयत से बनाए जा रहे कथित मंदिर को नगर निगम प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है.
आईएसबीटी स्थित खोखा यूनियन के कुछ लोगों ने चंद्रभागा नदी के निकट मंदिर की आड में कब्जा किए जाने की नीयत से पहले से रखे गए शिवलिंग के बाद शनि का मंदिर बनाए जाने की शिकायत पर नगर निगम प्रशासन ने कार्रवाई को अमली जामा पहनाते हुए सोमवार की सुबह अतिक्रमण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. इसका विरोध करने आए खोखा यूनियन के अध्यक्ष नंदकिशोर जाटव ,दलबीर सिंह, अरविंद सिंह को नगर निगम प्रशासन ने समझाते हुए करवाई को अंजाम दिया.
नंद किशोर जाटव का कहना था कि इस संबंध में नगर निगम के मुख्य आयुक्त से मिलकर एक बार फिर मंदिर बनाए जाने के लिए आग्रह किया जाएगा, इसके बाद इस मंदिर को भव्य बनाया जाएगा. मंदिर हटाए जाने को लेकर आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में 10-15 लोगों ने विरोध भी किया।, परंतु पुलिस प्रशासन ने समझा बुझाकर उन्हें वापस लौटा दिया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार