Uttarakhand: प्रदेश की राजधानी देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए विमान सेवा हाल ही में शुरू कर दी गई है. बता दें कि कुछ वक्त पहले ही इस खास मौके पर वहां पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहली फ्लाइट को एयरपोर्ट टर्मिनल में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया. इसके बाद इस रूट के पहली जहाज फ्लाई बिग के 18 सीटर ने देहरादून एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरी है. यह पल पूरे प्रदेश के लिए काफी खास रहा जिसके बाद से यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी.
आपको बता दें कि इसकी पहली विमान सेवा में 15 लोगों ने देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरी है. तय समय के मुताबिक फ्लाई बिग को बीते जुलाई माह में इस फ्लाइट को शुरू किया जाना था, लेकिन डीजीसीए की तरफ से एप्रुवल नहीं मिलने के चलते और साथ ही कंपनी के अपने निजी कारणों के की वजह से इसे पिछले साल शुरू नहीं किया जा सका था.
इस सेवा के शुरू होने से अब देहरादून से पिथौरागढ़ की दूरी को कुछ ही समय ने पूरा किया जा सकेगा तो वहीं लोगों को पहाड़ी रास्तों को पार करने की चुनौतियों से भी राहत मिलेगी. खबरों की मानें तो डीजीसीए ने इस फ्लाइट के कई ट्रायल के बाद ही मंजूरी दी है. इसके बाद इन्हें आम लोगों के लिए शुरू किया गया है. न केवल इससे गढ़वाल और कुमाऊं हवाई मार्ग से आपस में जुड़ गए हैं. बल्कि पर्यटन, तीर्थाटन के साथ व्यापार को भी बढ़ावा मिलने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.