Dehradun: भारतीय जनता पार्टी अपने पदाधिकारियों विशेषकर मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं को आधुनिकतम बनाने का कार्य करती रहती है. उनको मीडिया के संदर्भ में अद्यतन होने के लिए शिक्षण प्रशिक्षण वर्ग चलते रहते हैं. इसी क्रम में मंगलवार को भाजपा के मीडिया से जुड़े पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राजधानी के एक निजी होटल में किया गया.
इस आयोजन में सभी मीडिया के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी जिलों से सोशल मीडिया के पदाधिकारी शामिल हैं एक दिवसीय कार्यशाला में केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को लेकर चर्चा की गई साथ में सोशल मीडिया के टूल को 2024 के लोकसभा चुनाव में किस तरह से इस्तेमाल किया जाना है. इस पर दिनभर विचार मंथन किया गया.
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल है. दिनभर चलने वाली वर्कशॉप में सोशल मीडिया की चुनाव में भूमिका पर चर्चा की गई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि जिस तरह से सोशल मीडिया एक सशक्त प्लेटफार्म के तौर पर उभरा है ऐसे में कार्यकर्ता केंद्र राज्य सरकार की योजनाओं को सोशल मीडिया के टूल्स के माध्यम से जन-जन तक कैसे पहुंच सकते हैं. उसको लेकर विचार किया गया.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव के साथ की तैयारी में है और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. कार्यक्रम में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनील बलूनी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, जफ्फर इस्लाम, सुरेश जोशी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार