Uttarakhand: मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हम देवभूमि में समान नागरिक आचार संहिता (यूसीसी) को भी लागू करने की तैयारी कर रहे हैं. यूसीसी के फायदों के बारे में लोगों को जागरूक करना होगा. यूसीसी को लेकर किसी भी तरह की भ्रांतियां न फैले इस बात का विशेष ध्यान रखना है और लोगों को सही जानकारी पहुंचानी है.
मंगलवार को जी.एम.एस.रोड स्थित होटल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आयोजित राज्य स्तरीय भाजपा मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया विभाग की भूमिका हमेशा से ही सरकार और जनता के मध्य एक सेतु की रही है. लोगों को क्या सूचना चाहिए और हमने क्या सूचना देनी है, यह काम मीडिया से जुडे़ प्रतिनिधि बेहतर ढंग से समझते हैं. इस प्रकार आप सब संवाद के भी माध्यम है.
जनता तक सही खबर पहुंचाना जरूरी: सीएम
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भाजपा सरकार अपने वादों के अनुरूप अब देवभूमि में समान नागरिक आचार संहिता को भी लागू करने की तैयारी कर रही है. यूसीसी के में लोगों को जागरूक करने में मीडिया विभाग इस कार्य को पूरी कुशलता के साथ करेगा. केन्द्र से लेकर राज्य सरकार की प्रत्येक योजना के बारे में लोगों को बताने में आपकी सशक्त भूमिका है. यही नही सरकार की बात जनता तक और जनता की बात को सरकार तक पहुंचाने में भी मीडिया की अहम भूमिका है. वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है, आज लोगों तक जानकारी पहुंचना तो सरल हो गया है पर सही जानकारी पहुंचना कठिन हो गया है.
गिनाए सरकार के काम
आगे सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन का ही प्रतिफल है कि हम उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने की ओर अग्रसर हैं. प्रधानमंत्री से प्रेरणा पाकर हमने उत्तराखंड में विगत ढाई वर्षों में कुछ ऐसे महत्वपूर्ण और कठोर निर्णय लिए हैं, जो विगत 23 वर्षों में नहीं लिए गए थे. हमने एक ओर जहां उत्तराखंड में देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून लागू किया, वहीं धर्मांतरण रोकने के लिए भी कानून बनाया. हमने देवभूमि में पहली बार लैंड जिहाद के खिलाफ कठोर कदम उठाए है.
मुख्यमंत्री ने अपने काम गिनाते हुए कहा कि इन नौ वर्षो में, 80 करोड़ लोगों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की। दिव्यांग जनों को सशक्त बनाया. करीब 50 करोड़ जनधन खाते खोले गए, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग साढ़े तीन करोड़ आवास बनाए गए. 8.67 करोड़ घरों तक नल से जल पहुंचाया गया. यही नही जहां एक ओर किसान सम्मान निधि के रूप में 2019 से हर वर्ष किसानों को छह हजार रुपये दिए गए वहीं प्रधानमंत्री जी फसल बीमा योजना भी लेकर लाए। महिला सशक्तिकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 11.72 करोड़ इज्जत घर बनाए गए और दस करोड़ से ज्यादा उज्ज्वला कनेक्शन दिए गए. इसके अलावा रोजगार मेला लगाकर दस लाख भर्तियों का अभियान प्रारंभ किया गया.
विपक्ष के दुष्प्रचार का पॉजीटिव जवाब देना है: भट्ट
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हम आगामी लोकसभा चुनावों में होने वाली जीत में मीडिया का रोल सबसे अहम होने वाला है. विपक्ष लगातार मीडिया सोशल मीडिया के माध्यम से नकारात्मक प्रचार करने की रणनीति पर काम रहा है, लेकिन हमें उस नकारात्मकता को सकारात्मक जवाब के साथ आगे बढ़ाना है. सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों और संगठन की गतिविधियों जनता के बीच पहुंचाने में मीडिया टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ देना है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचा