Budget Session 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज (बुधवार) संक्षिप्त बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों के संयुक्त संबोधन में कहा कि अमृतकाल की शुरुआत में यह भवन बना है. यहां एक भारत, श्रेष्ठ भारत की महक भी है. उन्होंने विश्वास जताया कि इस नए भवन में नीतियों पर सार्थक संवाद होगा. यह नीतियां आजादी के अमृतकाल में विकसित भारत का निर्माण करेंगी.
उन्होंने कहा, ” हम सभी बचपन से गरीबी हटाओ के नारे सुनते आ रहे हैं लेकिन अब हम बड़े पैमाने पर गरीबी को दूर होते देख रहे हैं. नीति आयोग के अनुसार मेरी सरकार के एक दशक के कार्यकाल में लगभग 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकले.”
बीता साल रहा उपलब्धियों भरा, मुर्मू
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, ”बीता वर्ष भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा है. न केवल भारत सबसे तेजी से विकसित होती बड़ी अर्थव्यवस्था बना बल्कि लगातार दो तिमाही से भारत की विकास दर 7.5 फीसदी से ज्यादा रही है. साथ भारत को अपना सबसे बड़ा समुद्री पुल अटल सेतु मिला है भारत को अपनी पहली नमो भारत ट्रेन और पहली अमृत भारत ट्रेन मिली. भारत की एयरलाइन कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट डील की है.
बजट सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ”जम्मू-कश्मीर आरक्षण कानून से वहां के जनजातीय समूह को प्रतिनिधि का अधिकार मिलेगा. मेरी सरकार परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ी को लेकर छात्रों की चिंता से सजग है.” राष्ट्रपति ने कहा, ”तीन दशक बाद नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित करने के लिए मैं आपकी सराहना करती हूं.”
साभार – हिन्दुस्थान समाचार