Haridwar: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेशी जोशी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के आधार पर भाजपा प्रदेश की पांचों सीटों पर जीत हासिल करेगी.
अटल बिहारी वाजपेयी अतिथि गृह में बीते दिन पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि दस वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार ने विकास सहित सभी जन आकांक्षाओं को संकल्प के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया है. केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे काम के आधार पर भाजपा इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी.
सुरेश जोशी ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर बढ़त हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. लोगों की जरूरत के अनुसार विकास योजनाएं लागू की जा रही हैं. स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के साथ प्रदेश में तीन नए मेडिकल कालेज बनाए जा रहे हैं. अटल आयुष्मान योजना का लाभ भी प्रदेश में लोगों को मिल रहा है. विधानसभा के इसी सत्र में यूसीसी बिल को पेश किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने 80 करोड़ लोगों को अन्न योजना से जोड़ा है साथ ही करोड़ों लोगों को आवास योजना के तहत पक्के आवास दिए गए हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार